जमुई में होली के रंग को लेकर हुई मारपीट में महिला वार्ड सदस्य की मौत हो गई। घटना लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव की है। रविवार की रात निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान रामा देवी(53) की मौत हो गई।
.
घटना 15 मार्च की है, रामा देवी अपने बेटे सचिन और भतीजा नीतीश कुमार के साथ बाइक से अलीगंज बाजार कपड़े खरीदने जा रही थीं। बालडा गांव के मंदिर के पास 5-6 युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। युवक जबरन उन पर रंग-अबीर लगाने लगे। विरोध करने पर युवकों ने रामा देवी, उनके बेटे और भतीजे के साथ मारपीट की। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक के परिजन।
तीनों को पहले निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। रामा देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें नालंदा के पावापुरी ले जाया गया। रविवार रात करीब 10 बजे उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पीड़ित परिवार ने लछुआड़ थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।