भाजपा विधायक हरिभूषण बचोल के विवादित बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है। बचोल ने कहा था कि होली के दिन मुस्लिम समाज के लोग घर से न निकलें। कटिहार में जेडीयू जिला प्रवक्ता इम्तियाज हैदर ने इस बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि बचोल न तो भाजपा के मंत्री
.
हैदर ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला किया। उन्होंने तेजस्वी के बयान ‘एक मुसलमान की रक्षा पांच हिंदू मिलकर करेंगे’ को वोट बैंक की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में दोनों समुदाय हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करते आए हैं।
भाजपा की गोद में जा चुकी है सुशासन की सरकार
राजद के जिला प्रवक्ता भोला पासवान ने भी भाजपा विधायक की टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि कटिहार भाईचारे की मिसाल है। होली और जुमा दोनों शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाएंगे। पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार भाजपा की गोद में जा चुकी है। अब उन्हें केवल सत्ता की चिंता है, सामाजिक सौहार्द से कोई लेना-देना नहीं है।