होली के दौरान छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को घोषणा
होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 7 फेरे लगाएगी, ताकि यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंचने का मौका मिले।
.
रेलवे के मुताबिक, होली के दौरान भारी भीड़ के चलते सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा काउंटर से की जा सकती है।
त्यौहार में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
गोंदिया से छपरा और पटना के लिए – 3 स्पेशल ट्रेनें, दुर्ग से निज़ामुद्दीन के लिए – 1 स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से मदार जंक्शन (अजमेर) के लिए – 1 स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा से यात्री भीड़-भाड़ से बचकर आसानी से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
गोंदिया – छपरा होली स्पेशल Train No. 08863: गोंदिया से छपरा – 12 मार्च 2025, Train No. 08864: छपरा से गोंदिया – 13 मार्च 2025, Train No. 08895: गोंदिया से छपरा – 11 मार्च 2025, Train No. 08896: छपरा से गोंदिया – 12 मार्च 2025
गोंदिया – पटना होली स्पेशल Train No. 08897: गोंदिया से पटना – 11 और 12 मार्च 2025, Train No. 08898: पटना से गोंदिया – 13 और 14 मार्च 2025
दुर्ग – निज़ामुद्दीन होली स्पेशल Train No. 08760: दुर्ग से निज़ामुद्दीन – 9 और 12 मार्च 2025, Train No. 08761: निज़ामुद्दीन से दुर्ग – 10 और 13 मार्च 2025
दुर्ग – मदार जंक्शन (अजमेर) होली स्पेशल Train No. 08765: दुर्ग से मदार जंक्शन – 9 मार्च 2025 Train No. 08766: मदार जंक्शन से दुर्ग – 10 मार्च 2025
होली पर क्यों चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें?
होली का त्योहार में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है, ताकि लोग आराम से अपने परिवार के पास पहुंचकर त्योहार मना सकें।