रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए।
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर में 50 चौक चौराहों में करीब 78 लोगों पर ड्रिंक एंड ड्राईव के मामले में एक्शन हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक होली के दौरान अलग-अलग मामले में 329 वाहनों को
.
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नशे की हालत में गाड़ी चलाकर कुछ लोग खुद की जान से साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने का काम करते हैं। ये लोग शहर के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हैं।
bपुलिस के मुताबिक होली के दौरान अलग-अलग मामले में 329 वाहनों को जब्त भी किया गया है।
सड़क हादसों के प्रकरणों का विश्लेषण करने पर ये सामने आया है कि अधिकांश दुर्घटना वाहन चालक के नशे की हालत में होने से हुआ है।। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस रायपुर में अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए शहर के अलग-अलग थाना चौक चौराहों में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।
कार्रवाई के दौरान ब्रीथ एनालाईजर मशीन की मदद से नशे में वाहन चलाने वालों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई कर प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। किसी भी स्थिति में नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए। ये स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाने पर जुर्माना और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।इसलिए किसी भी स्थिति में नशा करके गाड़ी ना चलाए।