धमतरी में नशीली दवाओं की तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार
धमतरी जिले में पुलिस ने खेल मैदान के पास कार में प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी दवाओं को कार में छिपाकर रखते थे और युवाओं को निशाना बनाकर इनकी बिक्री करते थे।
.
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 2930 टैबलेट बरामद की गई। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ईको कार को भी जब्त किया गया। पकड़े गए चार आरोपियों में से एक स्थानीय निवासी है, जबकि तीन अन्य जिलों से हैं।
गुप्त सूचना पर हुई पुलिस कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरूद थाना क्षेत्र के खेल मैदान के पास नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरोह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था और खेल मैदान के आसपास दवाएं बेचता था।
आरोपियों के नाम और जब्त सामग्री
एसडीओपी रागिनी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गेश चंद्राकर (24) निवासी कुरूद, अमित कुमार यादव (28), राकेश मारकंडे (23) और भुनेश्वर प्रसाद साहू (25) शामिल हैं। ये सभी दुर्ग के गोड़पेण्ड्री थाना उतई के रहने वाले हैं।
आरोपियों के पास से ALRIF-0.5 NR Alprazolam Tablets I.P. 0.5 MG की 293 पत्ता बरामद की गई, जिसमें कुल 2930 टैबलेट थे। जिनका वजन 1.465 ग्राम और कीमत 7087.67 रुपए आंकी गई। इसके अलावा, 14,170 रुपए नकद और 2.50 लाख रुपए की ईको कार (CG 28 K 1666) भी जब्त की गई। जब्त किए गए सभी सामानों की कुल कीमत 2,71,257 रुपए है।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।