आसनसोल, 12 मार्च 2025 – होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने होली स्पेशल ट्रेनों के सुचारु परिचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को मजबूत किया गया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
03513 आसनसोल-गोरखपुर होली स्पेशल के लिए विशेष तैयारियां
आज 12 मार्च 2025 को 18:30 बजे रवाना होने वाली 03513 आसनसोल जंक्शन-गोरखपुर अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन के निर्बाध संचालन के लिए विशेष इंतजाम किए गए। आसनसोल जंक्शन के बाहर एक विशेष कवर वेटिंग एरिया बनाया गया, जहां यात्री आराम से ट्रेन के समय का इंतजार कर सकें। साथ ही, ट्रेन रैक को पहले से तैनात कर दिया गया था ताकि यात्रियों को बिना किसी देरी के चढ़ने की सुविधा मिल सके।
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम
वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की निगरानी में वाणिज्यिक कर्मचारियों, टिकट परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की विशेष टीम तैनात की गई है, जो भीड़ नियंत्रण में मदद कर रही है। यात्रियों को वास्तविक समय की जानकारी देने के लिए मेगाफोन के जरिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। स्टेशन परिसर में ‘क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं’ बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां यात्री ट्रेन शेड्यूल और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, और प्रमुख रेलवे स्टेशनों आसनसोल, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह पर प्रतीक्षा क्षेत्रों का विस्तार किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राज्य रेलवे पुलिस (GRP) की अतिरिक्त टुकड़ियां भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात की गई हैं।
होली स्पेशल ट्रेनों का निर्बाध संचालन
आज 02827 शालीमार-दरभंगा, 08183 टाटानगर-बक्सर, 08105 रांची-जयनगर और 08181 टाटानगर-कटिहार सहित कई होली स्पेशल ट्रेनें इन प्रमुख स्टेशनों से गुजरेंगी या रवाना होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रीयल-टाइम घोषणाएं और पूछताछ काउंटरों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान
आसनसोल मंडल ने स्टेशनों पर साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा, आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं।
रेलवे की अपील: समय से पहुंचे यात्री
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर समय से पहुंचे, कतार में व्यवस्थित रहें और रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें ताकि होली के दौरान उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।