होशियारपुर में साइबर फ्रॉड कर 9.30 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित परमिंदर कौर निवासी डुगरी (दसूहा) ने बताया कि एक प्राइवेट बैंक में उनकी 8 लाख और 40 हजार की दो एफडी थीं। इसके अलावा उनके खाते में कुछ पैसे भी जमा थे। हाल ही में पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड क
.
इसके बारे में पता करने के लिए वह बैंक गई थी, जहां पर उन्होंने मौके पर मौजूद एक बैंक कर्मी को इसके बारे में जानकारी दी। बैंककर्मी ने उनके मोबाइल की जांच की थी। बाद में वह घर लौट आई। अगले दिन उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक की तरफ से बोल रहा है। फोन करने वाले ने उनसे एक ओटीपी मांगा, जो उन्होंने दे दिया। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले उन्होंने बैंक को क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कहा था।
फोन करने वाले ने उनसे एक ओटीपी मांगा, जो उन्होंने दे दिया। इसके बाद उनकी एफडी का पैसा और खाते में जमा अन्य राशि कुल मिलाकर 9 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस संबंध में उसने बार-बार बैंक से कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्रेडिट कार्ड भी बंद नहीं किया गया, जिसका प्रयोग फ्रॉड होने के बाद भी होता रहा।
पहले भी क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड हुआ महिला ने बताया कि पहले भी क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड हुआ और सारी कमाई निकाल ली गई। जिसको लेकर मैं बैंक के लगातार चक्कर लगाती रही। लेकिन बंद नहीं किया। अब मेरा सारा पैसा निकल जाने के बाद भी बैंक में बार-बार रिक्वेस्ट डालें के बावजूद बैंक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।