शहीद सुरजीवन सिंह की फाइल फोटो।
होशियारपुर के दसूहा स्थित शैरक गांव में आज शहीद सुरजीवन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। सुरजीवन सिंह अरुणाचल प्रदेश में 105 आरसीसी ग्रिफ में इंकोंग तैनात थे और एमटी ड्राइवर ग्रेड एक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
.
गांव के सरपंच हरमेश लाल ने बताया कि सुरजीवन बहुत ही नेक दिल इंसान था और सबसे मिलनसार था। जब पता चला कि सुरजीवन की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सुरजीवन अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया।
ग्रामवासियों ने पंजाब सरकार से मांग की कि परिवार की मदद की जाए और मान सम्मान दिया जाए। सुरजीवन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने सुरजीवन सिंह को अंतिम विदाई दी।