Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणा₹37 करोड़ टैक्स में सिरसा के राकेश ने भेजा जवाब: लिखा-...

₹37 करोड़ टैक्स में सिरसा के राकेश ने भेजा जवाब: लिखा- नाई की दुकान चलाता है, बड़ी राशि खरीद बिक्री में सक्षम नहीं – Sirsa News


सिरसा के गांव अली मोहम्मद में सैलून संचालक राकेश कुमार का घर

हरियाणा में सिरसा के सैलून संचालक को 37.87 करोड़ के इनकम टैक्स के नोटिस मामले में अपना जवाब आयकर विभाग को दे दिया है। इसके जवाब से आयकर विभाग के अधिकारी भी चिंतित है। कारण है कि जिसे करोड़ों का नोटिस दिया गया, उसके पास कुछ भी नहीं है। अब टैक्स अदायगी प

.

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार की प्रोफाइल।

जीएसटी लेने को देने होते हैं जरूरी दस्तावेज जानकारी के अनुसार जीएसटी नंबर लेने के लिए जरूरी दस्तावेज देने होते हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आईडी, फर्म से संबंधित दस्तावेज आदि। अब यह काम ऑनलाइन हो गया है। वरना पहले फिजिकल वेरिफिकेशन होती थी, पर ऐसा नहीं होता। विभाग बाद में भी एरिया वाइज सत्यापन कर लेता है। अब सवाल यह है कि जीएसटी नंबर जारी भी हो गया और फर्जी दस्तावेज पर फर्म बनने के बाद टैक्स चोरी होता रहा। विभाग ने पहले संज्ञान भी नहीं लिया। अभी भी असली आरोपी का पता नहीं लगा पाया है।

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति।

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति।

2020 में एप से लिया था 10 हजार का लोन, उसी से फंसा राकेश कुमार ने साल 2020 में सिरसा में धनी ऐप से 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उसने लोन के पूरे पैसे भर दिए थे। लोन लेते वक्त उसने जो डॉक्यूमेंट दिए थे, उनका मिसयूज किया गया और गुरुग्राम में उसके नाम से फर्जी फर्म खोल ली गई।

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति

गुरुग्राम ले जाकर कराए बयान दर्ज साल 2020 में गुरुग्राम इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च वारंट लेकर उसके पास पहुंचे थे। अधिकारियों ने उसे बताया कि हिमांशु नाम से फर्म खोली गई है। एड्रेस राकेश के नाम पर है। राकेश को गुरुग्राम ले जाया गया। वहां अधिकारियों ने उसे कहा कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है। साइन कराने के बाद जांच की बात कहकर छोड़ दिया गया। अब 5 साल बाद फिर सिरसा इनकम टैक्स की तरफ से उसे नोटिस जारी किया गया।

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति

सिरसा के अली मोहम्मद निवासी राकेश कुमार द्वारा आयकर विभाग को दिए गए जवाब की प्रति

29 मार्च को थमाया था नोटिस

सिरसा के अली मोहम्मद गांव निवासी राकेश कुमार का कहना है कि वह पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है। डेरा सच्चा सौदा के पास उसका सैलून है। 29 मार्च को वह दुकान पर नहीं था। इसी दौरान डाकिया पास की दुकान में उसके नाम का लिफाफा दे गया। उसे कह गया कि राकेश को दे देना। जब वह दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे यह लिफाफा थमा दिया।

पुलिस थाने व सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ रहे

सैलून संचालक राकेश ने बताया कि उसका घर भी पंचायती जमीन पर 5-6 मरला जगह में बना है। घर की हालत भी खस्ता है। दो कमरों का मकान है और बाकी कच्चा है। इस घर के अलावा कोई भी जमीन जायदाद नहीं है। दुकान से घर का खर्च ही मुश्किल से चलता है। पिता नरसी राम सिलाई का काम करते हैं और माता मेवा देवी और पत्नी सुनीता गृहिणी हैं। उसके दो बच्चे हैं। सब इस नोटिस को लेकर चिंतित हैं। वह पुलिस थाने व सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular