Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeदेश₹50 की टिकट को लेकर हरियाणा-राजस्थान आमने-सामने: राजस्थान जाने वाली बसों...

₹50 की टिकट को लेकर हरियाणा-राजस्थान आमने-सामने: राजस्थान जाने वाली बसों का संचालन बंद, चालान और इंपाउंड करने पर लिया फैसला – Haryana News


नारनौल डिपो के अंदर खड़ी हरियाणा रोडवेज की बसें।

राजस्थान रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी से टिकट को लेकर उपजा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर दोनों राज्यों में एक-दूसरे राज्य की बसों का चालान किया जा रहा है। दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज की लीज पर चलने वाली बसों ने राजस्थान में जाना बंद कर

.

चालान के साथ बसों को इंपाउंड करने की कार्रवाई के बाद सोमवार को नारनौल डिपो से लीज पर चलने वाली 4 बसें राजस्थान के लिए नहीं गईं।

हरियाणा रोडवेज चालक संघ के प्रदेश महासचिव देवेंद्र यादव और हरियाणा रोडवेज महासंघ के जिला प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि राजस्थान में हरियाणा रोडवेज बसों के जिस तरह से चालान कट रहे हैं, वे बंद होने चाहिए। इसकी वे निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि की इस बारे में वे परिवहन मंत्री अनिल विज से मिलने का समय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर भी इस बारे में बात की जाएगी। राजस्थान में चालान काटने पर अंकुश लगना चाहिए।

नारनौल बस डिपो के बाहर की तस्वीरें।

महिला पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल कुछ दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिलाकर्मी सफर कर रही थी। महिला पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए के टिकट नहीं लेने का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बदला लेने के लिए राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान कर दिए।

राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे हैं। बीते दिन नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए। वहीं 4 बसों को इंपाउंड कर दिया गया था। सोमवार को भी नारनौल डिपो की 1 बस का चालान कटा गया। जिसके बाद राजस्थान जाने वाली 4 बसें डिपो में ही खड़ी रह गईं।

राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर से बहस करती महिला पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था।

राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर से बहस करती महिला पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था।

नारनौल डिपो से लीज पर चलती हैं 20 बसें नारनौल डिपो में 20 बसें लीज पर चलती हैं। इन लीज की बसों में से 4 बसें राजस्थान के जयपुर और कोटा की तरफ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में लीज की एक बस का चालान कट जाने के बाद जयपुर और कोटा के लिए चलने वाली लीज की बसें बंद हो गई हैं। जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार कट रहे चालानों के कारण ड्राइवर नाराज हैं। ड्राइवरों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान कर रही है।

वहीं, इस बारे में नारनौल डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अनित कुमार ने बताया कि इस बारे में वे उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

नारनोल डिपो के महाप्रबंधक अनित कुमार जानकारी देते हुए।

नारनोल डिपो के महाप्रबंधक अनित कुमार जानकारी देते हुए।

दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला हरियाणा और राजस्थान की रोडवेज बसों के चालान का मामला अब उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले को सुलझाने में जुट गए हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारियों से कागजात पूरे रखने, वर्दी में रहने और यातायात नियमों की पालना के बारे में भी कहा जा रहा है।

हालांकि हरियाणा में अब राजस्थान रोडवेज बसों के चालान ना के बराबर हो रहे हैं, मगर राजस्थान की तरफ चालान की खबरें आ रही हैं। ऐसे में रोडवेज कर्मी बस ले जाने से कतरा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular