भोपाल में हुई जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित।
‘मैंने वर्ष 2008 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से 9.86 लाख रुपए का कर्ज लिया था। इसके 3 लाख रुपए चुका भी दिए। इसी बीच मैं गंभीर रूप से बीमार हो गया और 6 लाख रुपए नहीं चुका पाया। अब बैंक ने इतना ओवरड्यू निकाल दिया कि 6 लाख रुपए के बदले 28 एकड़ जमीन
.
भोपाल के बैरसिया स्थित ग्राम गरेठिया दांगी के नर्वदाप्रसाद पिता मोहर सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को कुछ इस तरह से अपनी पीड़ा सुनाई। नर्वदाप्रसाद ने कहा- इस मामले में मुख्यमंत्री, कलेक्टर को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर अब तक कुछ नहीं हुआ। बैंक के अफसरों ने भूमाफियाओं के साथ षड़यंत्र रचा है। 3 महीने पहले जमीन नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसे तुरंत रुकवाया जाए। मैं बचे रुपए और पैनॉल्टी चुकाने के लिए तैयार हूं।
वर्ष 2012 से 2018 तक बीमार रहा नर्वदाप्रसाद ने बताया, वर्ष 2012 से 2018 तक मेरा हार्ट ऑपरेशन और ब्रेन ऑपरेशन होने के कारण वह लोन की राशि नहीं चुका पाया। बाद में यह मामला जबलपुर कोर्ट में भेज दिया गया। नीलामी की जानकारी मुझसे छुपाई गई। 11 जुलाई को मेरी जमीन की नीलामी की जानकारी की आर्डर कॉपी जब मिली तो पता चला।
गरेठिया दांगी के नर्वदाप्रसाद पिता मोहर सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपनी पीड़ा सुनाई।
गौरव नगर के लोग बोले- कॉलोनी में ढेरों समस्याएं, दूर की जाए जनसुनवाई में कोलार स्थित गौरव नगर के लोगों ने कॉलोनी में ढेरों समस्याएं होने की बात कहीं। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ रहवासी कलेक्टोरेट पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष रीना सक्सेना ने बताया, कोलार के वार्ड नंबर 81 के रहवासियों की समस्या लेकर यहां आए हैं। रहवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं। सोसाइटी अध्यक्ष गौतम श्रीने कई बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं। उनकी मांग रही है कि हमें कम्युनिटी हॉल हमें दिया जाए। सीवेज की समस्या दूर हो। अपराधिक किस्म के किरायेदारों को बाहर किया जाए। पानी की समस्या भी दूर होनी चाहिए।

कोलार रोड स्थित गौरव नगर के लोगों ने अपनी समस्याएं अफसरों को बताईं।