पूर्णिया के मधुबनी थाना की पुलिस ने 142.72 ग्राम स्मैक की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की है। शातिर भूतहा चौक की ओर से स्मैक की खेप को लेकर आ रहा था। पकड़े गए खेप की कीमत 1.50 लाख बताई जा रह
.
पकड़े गए धंधेबाज की पहचान चम्पानगर थाना क्षेत्र के रामपुर के वार्ड 8 निवासी मो मोहिउसद्दीन के बेटे मो तबरेज 34 के रूप में हुई है।
स्मैक की खेप की कीमत 1.50 लाख बताई जा रही है।
बाइक रोकने का इशारा किया, भागने लगे तो दौड़ाकर पकड़ा
जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मधुबनी थानाध्यक्ष सुरज प्रसाद दल बल के साथ मधुबनी थाना के कोशी नर्सरी चौक पर वाहन जांच कर रहे थे। जांच के दौरान भूतहा चौक की ओर से आ रहे बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस का शक गहराया और फिर वहां मौजूद पुलिस बल ने भागने के क्रम में धंधेबाज को धर दबोचा।
पकड़ाए युवक से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से 142.72 ग्राम स्मैक, बाइक और एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल और बाइक को पुलिस ने जप्त कर किया है और पकड़ाये धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

स्मैक की खेप, बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार धंधेबाज।
वहीं दैनिक भास्कर से बात करते हुए मधुबनी थानाध्यक्ष सुरज प्रसाद ने बताया कि नशे के धंधे पर लगाम लगाने की दिशा में एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि नशा मुक्त पूर्णिया का निर्माण किया जा सके। धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज खंगाले जा रहे हैं। स्मैक की खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम में मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, एसआई सन्नी कुमार, सिपाही मोनु कुमार, रमेश कुमार, टिंकू कुमार, संजीत कुमार राय, पंकज कुमार शामिल रहे।