स्कूल में छात्र से बर्बरता: गया में 10 वीं के छात्र को पाइप से पीटा, हाथ में आई गंभीर चोट
.
गया में माड़नपुर में परमज्ञान निकेतन स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। जिसमें टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आने पर प्रिंसिपल ने स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र के हाथ-पैर में कई जगहों पर नील पड़े हैं। इस मामले में छात्र के पिता रंजन यादव ने विष्णुपद थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, स्कूल डायरेक्ट रेमश कुमार सिन्हा ने आरोपी प्रिंसिपल को अगले 25 दिनों के लिए फोर्स लिव पर भेज दिया है। साथ इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना स्कूल में नहीं होनी चाहिए थी। इस मामले में विष्णुपद थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव का कहना है कि शिकायत देर शाम आई है, उसकी जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विष्णुपद थाने में दी गई आवेदन में रंजन यादव का कहना है कि 12 अप्रैल को उनका बेटा स्कूल गया था। दोपहर तक सब सामान्य था, लेकिन शाम को स्कूल से फोन आया कि बच्चा घायल हो गया है। परिजन जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि छात्र को बेरहमी से पीटा गया है। उसके दोनों हाथों में गंभीर चोटें थीं। दाहिना हाथ पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था।
पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर पड़े गहरे निशान।
टीशर्ट पहन कर स्कूल नहीं जाने पर हार्ड पाइप से पिटाई
छात्र ने बताया कि शनिवार को स्कूल ड्रेस के मुताबिक टीशर्ट पहन कर जाना था लेकिन हम टीशर्ट में स्कूल नहीं जा सके थे क्योंकि हमारे पास टीशर्ट नहीं है। उसने बताया कि जहां से टीशर्ट लेना था, वहां हमारे साइज की टीशर्ट नहीं थी। दुकानदार ने 4 से 5 दिन बाद टीशर्ट देने की बात कही थी। इस वजह से शनिवार को टीशर्ट पहन कर हम स्कूल नहीं जा सके।
आम दिनों वाला ही स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल शनिवार को गए तो स्कूल के एक टीचर बुलाकर प्रिंसिपल के पास ले गए। प्रिंसिपल पहले लकड़ी के डंडे से पीटा, जब वो टूट गया तो प्लास्टिक के हार्ड पाइप से बेरहमी से पिटाई की। जब मैं घर पर बात बताने का बोला तो सर ने कहा कि स्कूल की बदनामी होगी। हम इलाज करवा देंगे।
पीड़ित छात्र के पिता रंजन यादव ने शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा किसी और छात्र के साथ ऐसी घटना न हो। फिलहाल छात्र घर पर है और उसका इलाज निजी डॉक्टर से चल रहा है।
प्रिंसिपल को फोर्स लीव पर भेजा
स्कूल के डायरेक्टर रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूल में चिंताजनक घटना हुई है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। हमने स्कूल प्रिंसिपल को उनके पद से हटाते हुए फोर्स लिव पर भेजा है। उनकी जगह पर दूसरे सीनियर टीचर को प्रभारी प्रिंसिपल की जिम्मेवारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी में बात आई है कि स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद यह घटना हुई। हालांकि जांच जारी है और प्रिंसिपल को फ़िलहाल हटाया गया है।