Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeमध्य प्रदेश10 अप्रैल को होगा प्रांत कार्यालय का भूमिपूजन: धार किसान संघ...

10 अप्रैल को होगा प्रांत कार्यालय का भूमिपूजन: धार किसान संघ ने दिया ज्ञापन; गेहूं खरीदी से लेकर कर्ज माफी तक की मांगें – Dhar News


धार की कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक के बाद किसान नेताओं ने डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। किसानों ने गेहूं खरीदी, फसल बीमा और कर्ज माफी समेत करीब 15 प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई।

.

जिला मंत्री अमोल पाटीदार ने बताया कि हम्मालों की कमी के कारण गेहूं खरीदी में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने साइलो केंद्र में खरीदी शुरू करने की मांग की। साथ ही 15 मार्च से फसल बेचने वाले किसानों का भुगतान अभी तक लंबित होने की समस्या को भी उठाया।

किसान संघ ने समितियों में ऋण जमा करने की तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाने की मांग की है। साथ ही दो लाख तक की कर्ज माफी योजना में कालातीत हुए किसानों का ब्याज माफ करने की मांग भी की गई।

प्रदेश मंत्री राजेंद्र शर्मा ने बदनावर नर्मदा परियोजना में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन, रेल लाइन निर्माण में मुरम खनन और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निराकरण में देरी जैसे मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं होने पर संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।

बैठक में संगठन की कार्य योजना और 10 अप्रैल को होने वाले प्रांत कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। ज्ञापन सौंपते समय महेश ठाकुर, मोहन पाटीदार, सूर्यकांत बोरदीया और यशवंत मुकाती सहित अन्य किसान नेता मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular