गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 31 स्थित चिरैया ताड़ मोहल्ले के महादलित परिवार इन दिनों नाली के पानी की निकासी न होने से गंभीर संकट झेल रहे हैं। मोहल्ले के करीब 10 घरों का पानी बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं बचा है। इसकी वजह बगल के दबंग पड़ोसी
.
पीड़ित परिवारों ने अपनी इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी के जनता दरबार में लिखित आवेदन दिए, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का निकासी नहीं होने के कारण उनका जीवन नारकीय हो गया है। घरों का सारा पानी बाहर जमा हो रहा है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
महादलित समाज के लोगों का कहना है कि दबंग पड़ोसी का प्रभाव इतना है कि नगर निगम और प्रशासन भी कार्रवाई से बच रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। पीड़ित विजय चौधरी का कहना है कि नाली का पानी की निकासी की समस्या बीते 30 वर्षों से चली आ रही है। हर जगह शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
हमारे घरों का पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं बचा है। पड़ोसी हमें नाली बनाने नहीं दे रहा है। प्रशासन भी चुप है। हम कहां जाएं? विजय चौधरी ने बताया कि बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी से मिलकर अपनी समस्या को रखा है। उन्होंने समस्या के निदान का भरोसा दिया है।
वहीं शांति देवी का कहना है कि हम लोग पनशोखा बनाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। नाली के पानी की निकासी नहीं होने से समस्या गहरा गई है। संक्रमण का डर सता रहा है।