पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सरायकेला जिले में चार बदमाशों ने शनिवार को एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मार दी। दो गोली उनके पैर और जांघ में लगी है। घटना कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर हुई।
.
सीमेंट और गिट्टी का है बिजनेस संजय बर्मन से दुकान में घुसकर बदमाशों ने पहले 10 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर उनपर फायरिंग कर भाग निकले। संजय बर्मन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
संजय बर्मन सीमेंट और गिट्टी का बिजनेस करते हैं। वो अपनी शॉप में बैठे हुए थे और इसी दौरान यह घटना हुई।
संजय बर्मन को दो गोली लगी है।
बाइक से आए थे चारों बदमाश घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
संजय के भतीजे यश बर्मन ने बताया कि शॉप में बाइक सवार चार लोग पहुंचे थे। इनमें से तीन ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। जबकि एक का चेहरा खुला था।

जख्मी को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पिस्टल के बट से सिर पर भी हमला किया यश ने बताया कि चारों ने चाचा से 10 लाख रुपए मांगे। जब चाचा ने रुपए देने से इंकार किया तो उन्हें गोली मार दी।बदमाशों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर भी हमला किया और मौके से भाग निकले। इसके बाद हमलोग चाचा को लेकर अस्पताल पहुंचे।

बदमाशों ने पिस्टल के बट से वार कर सिर फोड़ दिया।
इधर, इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में आक्रोश है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
————————————–
ये भी खबर पढ़िए
जमशेदपुर में स्वास्थ्य अधिकारी पर जानलेवा हमला:आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला CHO पर कुदाल से वार; 4 लोग मरीज बनकर आए थे

जख्मी हालत में ज्योति कुमारी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया है।
जमशेदपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ज्योति कुमारी महतो पर शुक्रवार को चाल लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। चारों ने कुदाल से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घटना एमजीएम थाना अंतर्गत रुईडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की है। पढ़िए पूरी खबर…