Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025
Homeबिहार11 रक्त वीरों ने समाज हित के लिए किया रक्तदान: दिनकर...

11 रक्त वीरों ने समाज हित के लिए किया रक्तदान: दिनकर सेवा दल ने लगाया ब्लड डोनेट कैंप, कहा- स्वस्थ लोगों को 90 दिन में रक्तदान करना चाहिए – Begusarai News


बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रशासन के अलावा विभिन्न संघ-संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल ने स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नागदह के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

.

बिहार दिवस के मौके पर आयोजित इस शिविर में 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भाजपा नेता मनीष कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा है कि जो स्वस्थ लोग हैं, उन्हें प्रत्येक 90 दिनों पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे जरूरतमंद मरीज को मदद तो मिलती ही है। इसके साथ ही स्वास्थ भी ठीक रहता है।

रक्तदान के दौरान कई तरह के महत्वपूर्ण टेस्ट मुफ्त में हो जाते हैं। टीम के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार प्रिंस ने बताया कि हमारी टीम युवाओं को जागृत करके लगातार अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहती है।

रक्तदान शिविर।

कार्यकर्ता जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सक्रिय रहते

इस मौके पर टीम के सक्रिय सक्रिय सदस्य राहुल राजा और ओम प्रकाश मौर्या भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल बहुत कम समय में बेगूसराय में रक्तदान के क्षेत्र चर्चित हो चुका है। सूचना मिलते ही इसके कार्यकर्ता जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सक्रिय रहते हैं। इसको लेकर सेवा दल की लगातार चर्चा होते रहता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular