सिंगरौली में गुरुवार को गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने 11 अप्रैल-30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल को संचालित करने का आदेश दिया है।
.
यह आदेश जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। इसमें सीबीएससी, आईसीएससी और नवोदय विद्यालय भी शामिल हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए यह नया समय लागू होगा।
गर्मी बढ़ने से टाइम में बदलाव
कलेक्टर ने बताया कि जिले में दोपहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। पिछले एक सप्ताह से तापमान 41 डिग्री पर बना हुआ है। दोपहर में सड़कें सुनसान हो जाती हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, यह आदेश परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा। जहां परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य चल रहे हैं, वे पहले की तरह जारी रहेंगे। यह आदेश 10 अप्रैल को जारी किया गया है और अगले दिन से लागू हो जाएगा।