Saturday, May 17, 2025
Saturday, May 17, 2025
Homeराज्य-शहर12वीं के 7 लाख छात्रों का रिजल्ट आज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

12वीं के 7 लाख छात्रों का रिजल्ट आज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे घोषित करेंगे परीक्षा परिणाम – Bhopal News


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम की औपचारिक घोषणा सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से करेंगे। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 16,60,252 छात्र

.

छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। ऐप में Know Your Result विकल्प का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार और बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें और किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।

कोई परीक्षा आखिरी नहीं.. गांधी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचि सोनी ने कहा कि 10वीं और 12वीं जैसी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, छात्रों के लिए एक अहम मोड़ जरूर होते हैं। लेकिन इन्हें जीवन की अंतिम कसौटी नहीं माना जाना चाहिए। परीक्षाएं हमारे ज्ञान का मूल्यांकन करती हैं, लेकिन जीवन की सफलता केवल अंकों से तय नहीं होती।

कम अंक आने पर निराशा या तनाव महसूस होना स्वाभाविक है, लेकिन यह स्थायी नहीं होता। अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को यह समझाएं कि असफलता, भविष्य की सफलता की नींव बन सकती है। छात्र अपनी तुलना दूसरों से न करें, बल्कि अपनी रुचियों और क्षमताओं को पहचान कर आगे की दिशा तय करें।

अगर किसी छात्र को तनाव, चिंता या अवसाद महसूस हो, तो उसे तुरंत परिवार से बात करनी चाहिए या विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। याद रखें, जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते कई हैं और हर रास्ता परीक्षा के नंबरों से होकर नहीं गुजरता।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular