Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeछत्तीसगढ12 गोवंशों को झारखंड ले जा रहे थे: जशपुर पुलिस ने...

12 गोवंशों को झारखंड ले जा रहे थे: जशपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा; पशुओं को मुक्त कराया – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। मनोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 12 गोवंशों को तस्करों से मुक्त कराया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

.

ASP अनिल सोनी के मुताबिक, इस अभियान में अब तक 850 से अधिक गोवंशों की तस्करी रोकी जा चुकी है। 5 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग खूंटापानी, डुमरटोली के जंगल से गोवंशों को झारखंड ले जा रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। दो आरोपी सुखलाल भगत (43) और निलेश भगत (22) को पकड़ा गया। दोनों डड़गांव, मनोरा के रहने वाले हैं। कुछ अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

गोवंशों की तस्करी करने वाले आरोपी सुखलाल भगत (43) और निलेश भगत (22)

पशुओं को झारखंड ले जा रहे थे आरोपी

पूछताछ में पता चला कि आरोपी गोविंदपुर निवासी गोला खान के कहने पर ग्राम औरकेला से गोवंशों को झारखंड ले जा रहे थे। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular