छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। मनोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 12 गोवंशों को तस्करों से मुक्त कराया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
.
ASP अनिल सोनी के मुताबिक, इस अभियान में अब तक 850 से अधिक गोवंशों की तस्करी रोकी जा चुकी है। 5 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग खूंटापानी, डुमरटोली के जंगल से गोवंशों को झारखंड ले जा रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। दो आरोपी सुखलाल भगत (43) और निलेश भगत (22) को पकड़ा गया। दोनों डड़गांव, मनोरा के रहने वाले हैं। कुछ अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
गोवंशों की तस्करी करने वाले आरोपी सुखलाल भगत (43) और निलेश भगत (22)
पशुओं को झारखंड ले जा रहे थे आरोपी
पूछताछ में पता चला कि आरोपी गोविंदपुर निवासी गोला खान के कहने पर ग्राम औरकेला से गोवंशों को झारखंड ले जा रहे थे। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।