पुलिस ने विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय और कुमार सौरभ को गिरफ्तार किया है।
बोकारो में ईंट भट्टा व्यवसाय के लिए गए 12 लाख रुपए के विवाद में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 3 मई की शाम को सुमित कुमार महतो की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। सुमित तेलीडीह बस्ती, चास के रहने वाले थे।
पैसे नहीं लौटाने के विवाद पर किया मर्डर
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। डॉग स्क्वाड, तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की मदद से जांच की गई। पुलिस ने 26 वर्षीय विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय और 32 वर्षीय कुमार सौरभ को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सुमित ने उनसे ईंट भट्टा व्यवसाय के लिए 12 लाख रुपए लिए थे। न तो पैसे लौटाए और न ही हिसाब दिया। इसी विवाद में उन्होंने साजिश रचकर गमछा और रस्सी से गला दबाकर सुमित की हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए गमछा, रस्सी, तीन स्मार्टफोन और एक नीली टीवीएस स्कूटी बरामद की है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।