सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) डुमरा के छात्रों ने गेट 2025 परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। 12 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है। कंप्यूटर साइंस विभाग की स्टूडेंट कुमारी समृद्धि ने अखिल भारतीय स्तर पर 1572व
.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से छह छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें सचिन कुमार, नितेश कुमार, सोनम सिन्हा, अनुराग चौधरी, रजत पांडेय और विकाश शर्मा शामिल हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संदीप सिंह कुशवाहा और कुमार उज्ज्वल ने भी परीक्षा पास की है।
प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक में दाखिला
संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में छात्रों ने गेट परीक्षा पास की थी। गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने से छात्रों को पीएसयू में नौकरी और प्रतिष्ठित संस्थानों में एमटेक में प्रवेश का अवसर मिलता है।
एसआईटी के मीडिया इंचार्ज डॉ. आशीष कुमार के अनुसार, संस्थान से प्रतिवर्ष लगभग एक दर्जन छात्र गेट परीक्षा पास करते हैं। इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।