Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहार120 की स्पीड में 65 फीट नीचे गिरी स्कॉर्पियो,4 मौतें: बड़े...

120 की स्पीड में 65 फीट नीचे गिरी स्कॉर्पियो,4 मौतें: बड़े बेटे की जिद पर श्राद्ध में गया था परिवार, घर से 30KM पहले हुआ हादसा – Gaya News


गया में सोमवार रात श्राद्ध कार्यक्रम से लौटते वक्त एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। स्पीड ज्यादा होने के कारण ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया।

.

गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पुलिया से 65 फीट नीचे तालाब में गिर गई। स्पीड इतनी थी कि पुलिया पर लगे लोहे के मोटे रॉड तक उखड़ गए।

ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी। अगर रफ्तार कम होती तो शायद हादसा नहीं होता।

हादसे में ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। घर में अब सिर्फ 3 बुजुर्ग ही बचे हैं। वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज में घायल ड्राइवर सिंटू का इलाज चल रहा है।

मृतक शशिकांत के चाचा के बेटे रिशु ने दी मुखाग्नि।

घर से 30 किलोमीटर पहले हुआ हादसा

बड़ा बेटा सुमित आनंद (17) बीजेपी कार्यकर्ता था। उसके दोस्त गांधी की दादी की मौत हो गई थी। सुमित ने अपने पिता शशिकांत शर्मा (42) और मां रिंकू देवी (37) से जिद की थी सभी लोग बिहार शरीफ श्राद्ध कार्यक्रम में चलें।

पूरा परिवार सोमवार को बिहार शरीफ गया। साथ में छोटा भाई बाल कृष्ण (5) भी था। वहां से देर रात परिवार लौट रहा था। घर पहुंचने के लिए महज 30 किमी का सफर तय करना था। तभी हादसा हो गया। घटना खिजरसराय में दखिनगांव के पास हुई।

डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो 65 फीट नीचे जा गिरी।

डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो 65 फीट नीचे जा गिरी।

जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, उसे बेचने वाले थे

ग्रामीणों के अनुसार, जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ। उसे शशिकांत बेचने वाले थे। एक व्यक्ति से एक महीने पहले 9 लाख रुपए में डील भी हुई थी, पर बड़ा बेटा सुमित स्कॉर्पियो नहीं बेचना चाहता था।

उसने अपने पिता से जिद की थी कि गाड़ी को नहीं बेचिए। गाड़ी में किसी प्रकार की खराबी नहीं थी। गाड़ी इसलिए नहीं बिकी, क्योंकि सुमित को स्कॉर्पियो पसंद थी।

वहीं, ड्राइवर सिंटू सहवाजपुर का निवासी है। कुछ दिन पहले तक सिंटू ऑटो चलाता था। कुछ ही दिन पहले शशिकांत ने अपनी स्कॉर्पियो चलाने के लिए रखा था।

मां-पिता और दादा की कौन करेगा देखभाल ?

बताया गया कि शशिकांत शर्मा का परिवार सुखी-संपन्न था। सूद पर पैसे देने का कारोबार करते थे। दोनों बेटे सुमित और बाल कृष्ण की उम्र के बीच लंबा फासला था, क्योंकि शुरू में शशिकांत एक ही बेटा रखना चाहते थे। बाद में रिश्तेदार के दबाव में दूसरा बेटा हुआ।

घर में अब तीन बुजुर्ग हैं। शशिकांत के माता-पिता और उनके दादा। दूसरी तरफ ससुराल में सास-ससुर भी अकेले रह गए हैं। रिंकू इकलौती बेटी थी। हादसे के बाद इन बुजुर्गों को देखने वाला अब कोई नहीं रहा।

बेटे, बहू और पोतों की मौत के बाद रोते-बिलखते दादा।

बेटे, बहू और पोतों की मौत के बाद रोते-बिलखते दादा।

चाचा के बेटे ने दी मुखाग्नि

दंपती और दो बेटों का अंतिम संस्कार गांव के घाट पर कर दिया गया है। पति-पत्नी को एक चिता पर रखा और दोनों बेटों की अलग-अलग चिताएं बनीं। मुखाग्नि शशिकांत के भाई छवि के बेटे रिशु (25) ने दी। अंतिम संस्कार के वक्त गांव के लोग भी वहां मौजूद थे।

लोजपा नेता अरविंद सिंह, अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, भाजपा नेत्री वंदना समेत कई लोग मौके पर आए और परिजन को सांत्वना दी।

—————

ये भी पढ़ें…

पति-पत्नी और दो बेटों की एक साथ जली चिता:पूरे गांव में मातम का माहौल, छोटा बेटा महज 5 साल का था

गया के सहवाजपुर गांव के श्मशान में मंगलवार दोपहर एक साथ पति-पत्नी और उनके दो बेटों का अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार की देर रात सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। चार सदस्यों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। एक परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों में दंपति और उनके दो बेटे शामिल हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल रहा। श्मशान में चारों लाश को ले जाने के बाद पति-पत्नी को एक चिता और दोनों बेटों को अलग-अलग चिता पर रखकर मुखाग्नि दी गई। दंपति का बड़ा बेटा भाजपा से जुड़ा था, इसलिए उसकी चिता पर भाजपा का झंडा रखा गया था। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular