किशनगंज में रविवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। 33/11 पूरबपाली और पश्चिमपाली फीडर के क्षेत्रों में यह कटौती प्रभावी
.
प्रभावित क्षेत्रों में पश्चिमपाली, लाइनपाड़ा, उत्तरपाली और लोहार पट्टी शामिल हैं। इसके अलावा मोती बाग, महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड और कसेरा पट्टी में भी लाइट नहीं रहेगी। कैल्टेक्स चौक, धर्मगंज, दिलावरगंज और हवाई अड्डा क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। पोठिया, फरिंग गोला, लहरा चौक, साफा नगर, हलीम चौक, रामपुर और खगड़ा में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
धैर्य बनाए रखने की अपील
बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट ने बताया कि पीएसएस में बिजली बहाल होते ही सभी क्षेत्रों में आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, सुझाव दिया है कि बिजली बंद होने से पहले जरूरी काम निपटा लें।