केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को नीमच का दौरा करेंगे। वे सुबह सीआरपीएफ परिसर में आयोजित परेड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर में प्रदेश स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री के दौरे को देखते हु
.
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल नीमच पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल के लिए हवाई पट्टी के पास और दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। इनमें से एक स्थान पर सभा आयोजित की जाएगी। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी और सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विद्यायक अनुरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मंत्री पटेल ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। दशहरा मैदान को प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि यह शहर के मध्य में है और सीआरपीएफ परिसर के भी नजदीक है।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य प्रदेश स्तरीय और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश भर से दुग्ध उत्पादक शामिल होंगे।
देखिए शाह के दौरे को लेकर कैसी चल रही हैं तैयारिया…
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल नीमच पहुंचे।

सभा स्थल का निरीक्षण करते मंत्री एवं भाजपा नेता।

अधिकारियों से जानकारी लेते भाजपा नेता।