भारत-नेपाल सीमा पर शंकराचार्य गेट के पास नेपाल पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस ने महज 13 साल के एक नाबालिग को कफ सिरप की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। वह टमटम से रक्सौल से बीरगंज की ओर जा रहा था।
.
संदेह होने पर हुई तलाशी, निकली चौंकाने वाली बात
गश्त के दौरान पुलिस को एक किशोर पर शक हुआ। जब उसके झोले की तलाशी ली गई, तो ऊपर से आलू रखे गए थे, लेकिन नीचे से नशीली कफ सिरप की कई बोतलें बरामद हुईं। तुरंत ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
महागढ़ी माई नगरपालिका का रहने वाला है नाबालिग
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी किशोर महागढ़ी माई नगरपालिका वार्ड नंबर 14 का निवासी है। अधिकारियों को आशंका है कि यह बच्चा किसी बड़े तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है। मुख्य सरगना की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे तस्कर
नेपाल पुलिस का कहना है कि तस्कर अब शक से बचने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पकड़ में न आएं। नाबालिग से पूछताछ जारी है कि उसे इस काम के लिए किसने लगाया, और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
पुलिस ने की जनता से अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत सूचना दें। इससे नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।