Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्स14 महीने के बाद किसी पाकिस्तानी प्लेयर ने जीता ICC का ये...

14 महीने के बाद किसी पाकिस्तानी प्लेयर ने जीता ICC का ये अवॉर्ड, पिछली बार बाबर ने किया था अपने नाम – India TV Hindi


Image Source : AP/GETTY
Pakistan Cricket Team

ICC Player Of The Month: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पाकिस्तान को पहले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी की और अगले दो मैचों में जीत हासिल कर ली। इन दोनों टेस्ट मैचों में नोमान अली और साजिद खान सबसे बड़ी हीरो साबित हुए थे। अब अच्छे प्रदर्शन का फायदा नोमान अली को मिला है और आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। पाकिस्तान के पिछली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड बाबर आजम ने साल 2023 के अगस्त महीने में जीता था। अब 14 महीने के बाद पाकिस्तान का कोई प्लेयर ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चटकाए 20 विकेट 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नोमान अली ने कुल दो टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने  13.85 की औसत से कुल 20 विकेट लिए। खास बात ये रही है कि प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के लिए उन्होंने कैगिसो रबाडा और मिचेल सेंटनर को पीछे कर दिया है। उनके दमदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को वह जीत दिलाई है, जो उन्हें लंबे समय से तलाश थी। 

नोमान अली ने कही ये बात

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद नोमान अली ने कहा कि मुझे आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मेरी मदद की। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें पाकिस्तानी प्लेयर

नोमान अली पाकिस्तान के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले कुल पांचवें प्लेयर बने हैं। उनसे पहले बाबर आजम, मोहम्मद आसिफ, फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ये अवॉर्ज जीत चुके हैं। 38 साल के नोमान ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 17 टेस्ट मैचों में 67 विकेट अपने नाम किए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम के लिए आई अच्छी खबर, चोट से फिट होकर घातक बॉलर की इस दिन होगी वापसी

टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular