मानपुर के हसलपुर गांव में बंधुआ मजदूरी का एक मामला सामने आया है। इसकी शिकायत शनिवार को अजाक थाने में की गई है। शिकायत पर पुलिस ने आवेदन लेकर संबंधित पुलिस को अग्रिम जांच के लिए भेजने की बात कही हैं। आवेदन में 14 साल से बंधुआ मजदूरी करने का आरोप रहीम
.
अजाक पुलिस के मुताबिक युवक का नाम सुखराम उर्फ सुखिया (24) पिता गंगाराम घारिया है। अजाक टीआई आरबी बट्टी ने बताया कि शनिवार को एक युवक को लेकर उसके पिता व लेकर आए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा 14 साल से हसलपुर गांव में रहीम और इब्राहिम के यहां बंधुआ मजदूरी कर रहा था। उसे आने नहीं दिया जाता था। खाने को भी ठीक से नहीं देते थे। मारपीट अलग की जाती थी। युवक वहां पर मजदूरी करता था और उससे वहां पर काम करवाया जाता था। इस मामले में आवेदन ले लिया है और आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय केसरी हिंदू वाहिनी महासभा के मोहनलाल बामनिया हमें जानकारी मिली थी कि जिसके बाद हम युवक को लेकर थाने पर पहुंचे। 14 साल से बंधक बनाने का आरोप उन्होंने लगाया। घर में गमी होने पर भी युवक को आने नहीं देते थे। हम ये चाहते है युवक आजाद हो जाए। उन्होंने रहीम और इब्राहिम धनिया वाले सेठ पर बंधुआ मजदूरी का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि युवक के पिता के माध्यम से ही युवक को यहां पर बुलवाया गया है। युवक जब भी बाहर आने की कोशिश करता तो उसके साथ मारपीट की जाती थी उसे रस्सी से बांधकर रखा जाता था। पिता बमुश्किल बाहर लेकर आए। वहां पर खेती के साथ ही घर के सारे काम करता था। इधर, बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि 14 साल से उसे बंधक बनाकर रखा था। रात को उन्हें बांधकर रखा जाता था, ताकि ये भागकर ना जाए। दादी के अंतिम संस्कार में भी जाने नहीं दिया गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि इब्राहिम सेठ के यहां काम करता था। वहां पर कई काम कराते थे। कई सालों से वहां काम करता था। मारपीट भी करते थे। एक रुपए भी नहीं देते थे। मेरे पिता मुझे रात को वहां से भगाकर लेकर आए।