Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढ15 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे उपराष्ट्रपति धनखड़: केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर...

15 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे उपराष्ट्रपति धनखड़: केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Bilaspur (Chhattisgarh) News


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे है। धनखड़ बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम

.

दीक्षांत समारोह में सत्र 2022-23 और 2023-24 के कुल 340 मेधावी छात्रों को विभिन्न श्रेणियों के पदक दिए जाएंगे। इनमें 170 स्वर्ण पदक, 148 विश्वविद्यालय पदक, 18 दानदाता पदक और 2 विशेष पदक शामिल हैं। कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा

शुक्रवार को संभागायुक्त महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला ने कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल की उपस्थिति में तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल और आसपास का क्षेत्र नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

विश्वविद्यालय परिसर में बनेगा हेलीपैड

विश्वविद्यालय परिसर और पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। चिकित्सा सुविधाओं के लिए सिम्स के साथ-साथ अपोलो अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल 14 जनवरी को होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular