Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeमध्य प्रदेश15 लाख का एमडी ड्रग्स और डोडा चूरा जब्त: मंदसौर में...

15 लाख का एमडी ड्रग्स और डोडा चूरा जब्त: मंदसौर में एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कंटेनर से 740 किलो मादक पदार्थ पकड़ा – Mandsaur News


मंदसौर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। वाई डी नगर और भावगढ़ थाने की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। भावगढ़ पुलिस ने 2 अप्रैल को निम्बोद बेहपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की सफेद टीवीएस अपाचे से दो

.

इनके पास से 66.60 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपए है। पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी निवासी फयाज पठान को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

740 किलो डोडा चूरा बरामद दूसरी कार्रवाई में 3 अप्रैल को वाई डी नगर पुलिस ने मुल्तानपुरा फंटे पर एक कंटेनर को रोका। कंटेनर नंबर NL-01-Q6826 से 740 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। इसकी कीमत 14.80 लाख रुपए है। कंटेनर चालक पुलिस को देखकर भाग निकला।

दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular