पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने फोटोग्राफर से लाखों के सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रोन, कैमरा और लेंस बरामद हुआ है।
.
शातिरों ने प्री वेडिंग फोटोशूट के बहाने 5 जनवरी को फोटोग्राफर देवजीत नंदी को पश्चिम बंगाल से पटना बुलाया था। उसे एक गेस्ट हाउस में ठहराया। खाना खाने के बहाने होटल ले गया। इस बीच कमरे से ड्रोन, कैमरा समेत कीमती सामान गायब कर दिया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए थी
गेस्ट हाउस से बैग में भरकर सामान लेकर जाते हुए शातिर की तस्वीर कैमरे में कैद।
CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को पकड़ा है। चोरी का सारा सामान बरामद हो गया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान शेखपुरा के गौरव कुमार, सौरभ कुमार और देवरिया के मुलायम कुमार के तौर पर हुई है। ये गिरोह अब तक कितने घटना को अंजाम दे चुका है। इसकी जांच की जा रही है।