Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबिहार15 साल के युवक की गला रेतकर हत्या: पुलिस ने शक...

15 साल के युवक की गला रेतकर हत्या: पुलिस ने शक के आधार पर 2 को हिरासत में ली, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका – Gaya News


गया में एक युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना जिले के इमामगंज प्रखण्ड के सुहैल सलैया थाना क्षेत्र के सरदामा गांव की है, जहां शनिवार की रात 9 बजे के करीब में वारदात को अंजाम दिया गया।

.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक महिला मौजूद है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृत युवक सरदामा गांव निवासी सुदामा यादव का बेटा सचिन कुमार (15) है, जिसका उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर जुटी भीड़ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर मौजूद लोगों और पूछताछ के बाद प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुहैल सलैया नारायण यादव और थानाध्यक्ष भदवर अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई मौखिक जानकारी के मुताबिक पुलिस अपराधी के गिरेबान तक पहुंच चुकी है। अब केवल उसे कानूनी रूप देना और साक्ष्य एकत्रित करना शेष रह गया है।

घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। मृतक सचिन सलैया में पढ़ाई करता था और हाल के दिनों में उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई थी। पुलिस इस एंगल से गहराई से जांच कर रही है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि तीन दिन पूर्व एक लड़की के घर वाले मृतक के घर पर शिकायत करने आए थे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई थी।

परिजनों में आक्रोश, गांव में मातम

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना थोड़ी देर पहले की है। पुलिस की पड़ताल चल रही है। किसी ठोस निष्कर्ष पर पड़ताल नहीं पहुंची है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular