सैयद रिजवान अली | हमीरपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
15 साल पुराने हत्याकांड में चार सगे भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
हमीरपुर में एक 15 साल पुराने हत्याकांड का फैसला आया है। विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट ने चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
मामला मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव का है। 29 अक्टूबर 2009 को बालकिशन राजपूत की हत्या हुई थी। मृतक के पुत्र ने चार सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी भाइयों के नाम देवनरायन, सुघर सिंह, चंदू उर्फ चंद्रपाल और प्रेम हैं।
विशेष न्यायाधीश एके खरवार ने सभी आरोपियों को दोषी पाया। कोर्ट ने चारों भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह मुकदमा पिछले 15 वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन था।