18 किमी पैदल चलकर मरीज को 108 तक पहुंचाया गया है।
छत्तीसगढ़ में सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर 18 किमी पैदल चलकर एक मरीज को एंबुलेंस तक लाया गया। फिर यहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि खाट पर मरीज को लिटाकर 13 किमी तक परिजन चले, जब वे चलते-चलते थक गए तो 108 के कर्मियों ने खाट
.
दरअसल, यह मामला सुकमा जिले के बेदरे गांव का है। इस गांव के रहने वाले मीडियम पांडू को पेट में दर्द था। साथ ही किसी अन्य बीमारी से भी झूझ रहा था। परिजनों ने इसकी जानकारी 108 के कर्मचारियों को दी। वहीं सरहद इलाका होने की वजह से बीजापुर से 108 के कर्मचारी पहुंचे। लेकिन गांव तक पहुंचने सड़क नहीं थी।
मरीज को 108 तक पहुंचाया।
इसलिए मरीज को खाट पर लिटाकर लाया जा रहा था। 108 के कर्मचारी EMT रोहित ताड़पल्ली और पायलट दिलीप बीराबोइना पैदल ही मरीज को लेने घर की तरफ निकल गए थे। वहीं परिजन उसे लेकर आ रहे थे। बीच रास्ते उन्हें मरीज और परिजन मिल गए। जब परिजन और ग्रामीण थक गए तो 108 के कर्मचारियों ने खाट को अपने कांधे पर उठाया और उसे लेकर 108 तक पहुंचे।
जिसके बाद मरीज को पहले बासागुड़ा के अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।