Shadashatak Yoga Forms 2025 : ज्योतिष में ग्रहों की चाल का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. आने वाले समय में एक ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जिसे शुभ नहीं माना जाता. 18 मई 2025 को राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. खास बात यह है कि उसी समय मंगल भी कुंभ में मौजूद रहेंगे. इन दोनों ग्रहों के मिलने से बनने वाला षडाष्टक योग कुछ राशियों के लिए चिंता का कारण बन सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
कितने दिन रहेगा असर
यह योग करीब 19 दिनों तक यानी 18 मई से 7 जून 2025 तक असर दिखाएगा. खासतौर पर सिंह, धनु और मीन राशि वालों को इस दौरान अधिक सतर्क रहना होगा. इस योग का असर मानसिक तनाव, रिश्तों में उलझन, सेहत से जुड़ी दिक्कतें और आर्थिक मामलों में रुकावटों के रूप में सामने आ सकता है.
यह भी पढ़ें – बार-बार बेचैन हो रहा है आपका मन? नहीं मिल रहा कोई रास्ता! अपनाएं नीम करोली बाबा के बताए ये 3 मंत्र, जीवन में होगा चमत्कार!
षडाष्टक योग क्या होता है?
जब दो ग्रह एक दूसरे से छठे या आठवें स्थान पर होते हैं, तब षडाष्टक योग बनता है. यह स्थिति आमतौर पर टकराव और उलझनों को बढ़ाती है. इस बार यह योग इसलिए भी खास है क्योंकि राहु कुंभ में और मंगल अपनी नीच राशि कर्क में रहेंगे, जिससे इसकी ताकत और भी बढ़ जाएगी. यह समय सोच समझकर कदम बढ़ाने का होगा.
इन 3 राशियों पर रहेगा खास असर
1. सिंह राशि
इस राशि के लोगों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में सतर्क रहना होगा. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. किसी बात को लेकर गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. इस समय रिश्तों में नमी आ सकती है, इसलिए बातों को लेकर धैर्य रखें. घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है. इस दौरान सामाजिक जीवन में भी कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
2. धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह योग घरेलू और पेशेवर दोनों ही स्तर पर परेशानियां ला सकता है. घर के सदस्य आपसी मनमुटाव का सामना कर सकते हैं. काम में अड़चन आ सकती है, खासकर विदेश से जुड़े मामलों में. छात्र पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाएंगे और प्रेम जीवन में भी कहासुनी हो सकती है. इसलिए अपनी बात सोच समझकर कहें और किसी से उलझने से बचें.
3. मीन राशि
मीन राशि के लिए यह समय सावधानी भरा रहेगा. आर्थिक मामलों में घाटा हो सकता है. किसी को पैसे उधार देने से पहले सोचें और कागज़ी कामों में पूरी जांच करें. ठगी या धोखाधड़ी का खतरा रहेगा. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है क्योंकि शनि की साढ़े साती का असर पहले से ही चल रहा है. ऐसे में खुद को संभालकर चलें और मन को शांत रखने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें – पूजा के बाद भूलकर भी न करें ये 9 काम! पुण्य की जगह बनेंगे पाप के भागी! यहां जानें कौनसे हैं वे कार्य?
कैसे करें बचाव?
-किसी भी फैसले में जल्दबाज़ी न करें.
-विवादों से दूरी बनाकर रखें.
-पूजा पाठ या ध्यान से मन को शांत रखें.
-निवेश सोच समझकर करें और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें.