कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 जनवरी को बड़वानी दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जिले की चारों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नानेश चौधरी के मुताबिक, पटवारी दोपहर 3:30 बजे बड़वानी पहुंचेंगे।
.
बड़वानी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे पटवारी सेंधवा के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह 6 बजे सेंधवा और पानसेमल विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे जुलवानिया में राजपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बैठकों का मुख्य एजेंडा 27 जनवरी को महू में होने वाले कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां हैं।
यह कार्यक्रम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में आयोजित ‘संविधान बचाओ यात्रा’ का हिस्सा है। महू कार्यक्रम में कांग्रेस की पूरी कार्यसमिति (CWC), कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बड़वानी दौरे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव गिरीश जायसवाल, विधायक राजन मंडलोई, विधायक मोंटू सोलंकी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी मोर्चों के जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।