नालंदा में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बीघा गांव का है। जहां बीती रात दो घरों को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने नगदी-जेवरात समेत कुल 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना अजय प्रसा
.
विजय प्रसाद की पत्नी पुष्पा सिंह ने बताया कि रात के वक्त बदमाश घर में घुस आए और कमरों के कुंडी को बाहर से बंद कर दिया और जिस कमरे में स्टोरवेल रखा हुआ था। उसे तोड़कर कीमती जेवरात समेत 35 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए बीती रात उठे थे। जैसे ही उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह बाहर से लगा हुआ था। उन्होंने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और बाहर से लगे कुंडी को खुलवाया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
छत के सहारे घुसे बदमाश
अजय प्रसाद के भाई विजय प्रसाद जो दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बदमाश छत के सहारे विजय प्रसाद के घर में प्रवेश कर गए और कमरे में सो रहे, दंपती के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और अन्य कमरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त घर में सिर्फ पति और पत्नी ही मौजूद थे।
सूचना के 7 घंटे बाद पहुंची पुलिस
पीड़ित परिवार ने बताया कि रात करीब 2: बजे छबीलापुर पुलिस को घर में हुई चोरी की सूचना दी गई। जिन्हें आने में 7 घंटे का समय लग गया। जबकि घटनास्थल से थाना महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में छबीलापुर थाना अध्यक्ष मुरली आजाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित परिवार चोरी के आकलन में जुटा हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।