Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeबिहार2 दिन से लापता 8 वर्षीय बच्ची की मिली लाश: पुलिस...

2 दिन से लापता 8 वर्षीय बच्ची की मिली लाश: पुलिस ने चाचा को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर लाश तक पहुंचे अधिकारी – Samastipur News


समस्तीपुर में 2 दिन से लापता 8 साल की बच्ची की लाश मिली है। परिजन ने उजियारपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज यानी शुक्रवार को लोहागिर जमुआरी नदी पुल के नीचे लाश मिली। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी।

.

मामले में मृतका के चचेरे भाई टोटो चालक रामोदर सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामोदार टोटो चलाता है। इसी की निशानदेही पर पुलिस शव को बरामद किया। बच्ची की मौत कैसे हुई, ये अभी क्लियर नहीं है। हालांकि पुलिस रेप के एंगल पर भी जांच कर रही है। बच्ची के शरीर पर एक्सटर्नल इंज्यूरी नहीं है। सिर पर सामने से हल्की चोट के निशान है। मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र का है।

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

25 दिसंबर को लापता हुई थी

मृतका के पिता कहा कि 25 दिसंबर की शाम से बेटी लापता हुई थी। काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। 26 दिसंबर को उजियारपुर थाने में बच्ची के लापता होने का सनहा दर्ज कराया।

पुलिस भी बच्ची की खोजबीन कर ही रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पिता के अनुसार बाद में जानकारी मिली कि पट्टीदार रामोदर सहनी टोटो से बच्ची को लेकर लोहागीर पुल की ओर जाते दिखा। लेकिन उसका कहना था कि उसने पुल से पहले ही बच्ची को उतार दिया था। परिवार वालों के दबाव पर जब टोटो चालक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो शव लोहागीर के इकरी खेत से बरामद हुआ। शव को झाड़ी में छिपा कर रख दिया गया था। इसके अलावा पिता ने और कोई विवाद नहीं बताया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता

दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि 2 दिनों से बच्ची लापता थी। टोटो चालक के बयान के आधार पर शव की बरामदगी की गई है। बच्ची की हत्या क्यों और कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया था। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। मामले की जांच चल रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular