मधुबनी में जमीन में मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। मारपीट में एक पक्ष के 5 और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हुए। घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सीरीपुर गांव की है।
.
सभी घायलों को तत्काल मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक सीबी चोबे ने 6 गंभीर घायलों को दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया।
अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज।
लोहे की रॉड से किया हमला
एक पक्ष के घायल प्रमोद कुमार सदाय ने बताया कि उनकी जमीन में दूसरे पक्ष के लोग मिट्टी काट रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायल भोलू यादव का कहना है कि वे अपनी जमीन में मिट्टी काट रहे थे, तभी विरोधी पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इलाज के बाद घायल थाने में आवेदन देंगे।