बेतिया में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। बुधवार को महिला अपने बेटे संदीप के छेका का सामान खरीदने के लिए पति वीरेंद्र राम और रिश्तेदार हीरालाल राम के साथ इनरवा बाजार जा रही थी। दूसरी बाइक
.
इसी दौरान इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। मृतका की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव निवासी सविता देवी (40) के रूप में हुई है।
घायलों में एक की हालत गंभीर
घायलों में सविता देवी के पति वीरेंद्र राम, हीरालाल राम, मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल की स्थिति चिंताजनक है। स्थानीय लोगों ने डायल 112 और थाने को सूचना दी।
इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।