जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव में गुरुवार को 2 साल की मासूम बच्ची सीता कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के पिता का नाम नवल यादव है। घटना के समय बच्ची घर में अकेली पलंग पर सो रही थी। उसकी मां पड़ोसी के घर गई हुई थी, जबकि
.
बच्ची की दादी सुमा देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ पिछले 6 सालों से विवाद चल रहा था और उन्हीं लोगों ने घर में अकेली सो रही बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी।
आवेदन मिलने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
मौत की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना लछुआड़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। लछुआड़ थाना अध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।