Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहार2-2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी: बरौनी-पोत्तनूर और पटना-एरनाकुलम के बीच...

2-2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी: बरौनी-पोत्तनूर और पटना-एरनाकुलम के बीच चलेंगी गाड़ियां, गर्मी की छुट्‌टी को देखते हुए फैसला – Begusarai News



गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरौनी-पोत्तनूर (कोयंबटूर) तथा पटना-एरनाकुलम के बीच एक-एक जोड़ी और धनबाद और लोकमान्य तिलक के बीच 2 जोड़ी स्पेश

.

ट्रेन नंबर- 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल 26 अप्रैल से 24 मई तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर (कोयंबटूर) से 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर- 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी। यह ट्रेन किउल-झाझा-चितरंजन- धनबाद-रांची-राउरकेला-सम्बलपुर-काटपाड़ी के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर- 06085 एरनाकुलम-पटना स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को एरनाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर- 06086 पटना-एरनाकुलम स्पेशल 28 अप्रैल से 02 जून तक प्रत्येक सोमवार को पटना जंक्शन से 23.45 बजे खुलकर गुरुवार को 10.30 बजे एरनाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन मोकामा-झाझा-आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-भुवनेश्वर-के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर- 03327 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 08.00 बजे खुलकर रविवार को 17.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर- 03328 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक से 20.00 बजे खुलकर मंगलवार को 08.40 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन बोकारो-लातेहार- डालटनगंज-गढ़वा रोड-सिंगरौली-कटनी साउथ-इटारसी के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर- 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 22.30 बजे खुलकर गुरुवार को 08.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर- 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन बोकारो-लातेहार- डालटनगंज-गढ़वा रोड-सिंगरौली-कटनी साउथ-इटारसी के रास्ते चलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular