Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढ2 SECL अधिकारियों की डूबने से मौत: एक शहडोल दूसरे तेलंगाना...

2 SECL अधिकारियों की डूबने से मौत: एक शहडोल दूसरे तेलंगाना के रहने वाले; पिकनिक मनाने MCB के अमृतधारा वाटरफॉल गए थे 8 लोग – Chhattisgarh News


गोताखोरों ने दोनों का शव निकाल लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अमृत धारा जलप्रपात में डूबने से 2 SECL अधिकारियों की मौत हो गई। पिकनिक मनाने कुल 8 लोग वाटरफाल गए थे। जिनमें SECL हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के 2 अधिकारियों समेत 3 लोग गहरे पानी चले गए थे। एक कर्मचारी किसी तर

.

घटना पोड़ी थाना इलाके के नागपुर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान शुभम मलार निवासी शहडोल और पृथ्वी सेटी निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है। दोनों SECL के अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

गोताखोरों ने निकाला कॉलरी अधिकारियों का शव।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, SECL चिरमिरी में पदस्थ अधिकारियों समेत 8 लोग मंगलवार पिकनिक मनाने के लिए अमृतधारा वाटरफाल गए थे। वे शाम करीब 4 बजे जलप्रपात के नीचे हसदेव नदी में नहा रहे थे। इस दौरान नहाने समय 3 कर्मचारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। एक कर्मचारी किसी तरह निकलने में सफल रहा।

शुभम मलार और पृथ्वी सेटी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

शुभम मलार और पृथ्वी सेटी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह की टीम और SECL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। शुभम मलार और पृथ्वी सेटी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए SECL चिरमिरी के 2 अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई।

अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए SECL चिरमिरी के 2 अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई।

प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है इलाका

बता दें कि, अमृतधारा जल प्रपात में नीचे जाकर नहाना प्रतिबंधित है। प्रशासन ने हादसों के कारण अमृतधारा जल प्रपात के कुछ इलाकों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। यहां सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन नियमित निगरानी नहीं की जाती है। ऐसे में यहां आने वाले लोग मनमाने तरीके से पानी में उतरकर नहाते हैं।

…………………………………..

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

रायपुर में नाबालिग की नदी में डूबने से मौत: 17 साल का था नाबालिग, दोस्तों के साथ नदी के पास घूमने आया था, आत्महत्या की आशंका

इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से मामला आत्महत्या का लग रहा है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से मामला आत्महत्या का लग रहा है।

रायपुर में एक 17 साल की नाबालिग की खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने नदी घूमने आया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पानी में डूबने लगा। उसके दोस्तों ने जब उसे देखा तो बचाने की कोशिश की। लेकिन तैरने नहीं आने की वजह से पानी में कोई नहीं उतरा। हालांकि कुछ देर बाद डूब कर उसकी मौत हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular