Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहर20 बोरा गेहूं सड़क पर फेंककर भागा ऑटो चालक: बाजार में...

20 बोरा गेहूं सड़क पर फेंककर भागा ऑटो चालक: बाजार में बेचने ले जाया जा रहा था पीडीएस का अनाज, ग्रामीणों ने पीछाकर बचाया – Satna News


गरीबों को बांटने के लिए पीडीएस दुकान में भेजे गए गेहूं को बाजार में बेचने की कोशिश को ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया। सरपंच के साथ मिलकर ग्रामीणों ने ऑटो का पीछा शुरू के दिया नतीजतन ऑटो ड्राइवर गेहूं के बोरे सड़क पर फेंक कर भाग खड़ा हुआ। देर रात मौके पर पह

.

सतना जिले की मझगवां जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम देउरा की पीडीएस दुकान से गुरुवार की शाम ऑटो रिक्शे में लोड कर 20 बोरा गेहूं बाजार ने बेचने ले जाया जा रहा था। दुकान से गेहूं के ये बोरे सेल्समैन रामनिहोर गौतम और उसके बेटे ने ऑटो में लोड कराए थे।

इसी दौरान महिला हितग्राही लक्ष्मी बाई सेन राशन लेने पहुंची तो उसे यह सब देख कर संदेह हुआ लिहाजा उसने इसकी जानकारी गांव के सरपंच बैजनाथ प्रजापति को दे दी। सरपंच बैजनाथ ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया।

सरपंच और ग्रामीणों को अपने पीछे आता देख ऑटो चालक ने घबराकर ग्राम अमिरती के पास 20 बोरे गेहूं को सड़क पर फेंक दिया और भाग निकला। गेहूं के बोरे सड़क पर फेंकते देख लोगों को हैरानी हुई लेकिन कुछ ही देर में जब ऑटो का पीछा कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे तो सभी को माजरा समझ में आ गया।

देर रात पहुंचे एसडीएम-जेएसओ

देउरा की पीडीएस दुकान का गेहूं बाजार में बेचने की कोशिश के दौरान अमिरती के पास सड़क पर फेंके जाने की जानकारी सरपंच ने एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा, खाद्य विभाग के जेएसओ बृजेन्द्र पांडेय और धारकुंडी थाना पुलिस को दी। एसडीएम – जेएसओ देर रात अमिरती पहुंचे तो उन्हें भी सरकारी अनाज की बोरियां वहां पड़ी मिलीं।

एसडीएम ने ग्रामीणों से जानकारी ली और गेहूं को जब्त कर उसे बांका के पंचायत भवन में रखवा कर सील कर दिया। एसडीएम ने जेएसओ से देउरा दुकान की जांच कर स्टॉक का वेरिफिकेशन करने को कहा है। बताया जाता है कि देउरा पीडीएस दुकान से बांका ,बरुआ और देउरा के हितग्राहियों को राशन दिया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular