देवघर में महेशमारा रेलवे हॉल्ट का सांसद निशिकांत दुबे ने किया शिलान्यास
देवघर-दुमका रेलखंड पर मोहनपुर प्रखंड के महेशमारा में एक नए रेलवे हॉल्ट का निर्माण होगा। रविवार को गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने इसका शिलान्यास किया।
.
यह रेलवे हॉल्ट देवघर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के 20 से अधिक गांवों और मोहल्लों के लिए वरदान साबित होगा। शिलान्यास समारोह में सांसद दुबे ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का परिणाम बताया।
लंबे समय से हो रही थी मांग
क्षेत्र के समाजसेवी सुनील खवाड़े ने इस हॉल्ट के लिए लंबे समय से प्रयास किया था। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग को सांसद तक पहुंचाया। खवाड़े ने बताया कि उन्होंने मूल रूप से ओवरब्रिज के पास रेलवे फाटक की मांग की थी।
सांसद ने इसके बदले महेशमारा हॉल्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया। इस सुविधा के लिए क्षेत्र के लोगों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।