मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद थाना कोसी पुलिस
बुलंदशहर से तबादला होने के बाद मथुरा के एसएसपी बने श्लोक कुमार के चार्ज लेने के बाद मथुरा पुलिस की पहली मुठभेड़ रविवार देर रात हुई। कोसी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया। पकड़ा गए
.
20 हजार रुपए का था इनाम
थाना कोसी में दर्ज 6 मुकदमों में फरार चल रहे शातिर वाहन चोर मुक्कु उर्फ मकसूद पुत्र असरु निवासी जख़ोवर थाना बिछौर नूंह हरियाणा पर मथुरा पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। कोसी पुलिस मुक्कू की तलाश में हरियाणा भी दविश दे चुकी थी। मुक्कु को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था।
मुक्कु के खिलाफ थाना कोसी में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे
चौकी कोटवन क्षेत्र में हुई मुठभेड़
मुक्कु की तलाश में जुटी पुलिस को रविवार की देर रात सूचना मिली कि वह होडल हरियाणा की तरफ से आ रहा है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची तो सामने से बाइक पर मुक्कू आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही मुक्कु ने अपनी बाइक दहगांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर बंबा की तरफ मोड़ दी।
पैर में गोली लगने से हुआ घायल
मुक्कु को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा किया। जिसके कारण पुलिया के पास पहुंचते ही उसकी बाइक स्लिप कर गई। पुलिस को नजदीक आता देख मुक्कु ने अपने पास मौजूद तमंचा से दो फायर कर दिए। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी। पैर में गोली लगने से मुक्कु घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में घायल बदमाश मुक्कु को इलाज के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस
तमंचा और बाइक की बरामद
मुठभेड़ में घायल हुए इनामी बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा, 2 जिंदा 2 खोखा कारतूस के अलावा एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। मुक्कु शातिर वाहन चोर है वह पलक झपकते ही दो पहिया वाहन चोरी कर लेता था। मुक्कु पर थाना कोसी में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।