BPSC ने 20 मार्च 2025 को इस साल की सभी भर्तियों के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) सहित कई
.
उम्मीदवार बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
70वीं CCE और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की डेट्स
बीपीएससी के अनुसार, 70वीं CCE मेंस परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।
बीपीएससी की ओर से जारी कैलेंडर।
इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) पद के लिए इंटरव्यू 13 अप्रैल 2025 को होगा। बीपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न भर्तियों के लिए परीक्षाओं की तिथियां इस प्रकार हैं।
असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम 21 से 23 जून 2025 तक, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) 13 जुलाई 2025 को, लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) 20 जुलाई 2025, असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट्स ऑफिसर एग्जाम 27 जुलाई 2025, मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO) परीक्षा 9 और 10 अगस्त को होगी।
इसके अलावा असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर एग्जाम 7 से 9 सितंबर तक चलेगी। असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा 21 से 23 जून तक, डिस्ट्रिक्ट स्टैटिक्स ऑफिसर परीक्षा 3 अगस्त को होगी।
BPSC परीक्षा कैलेंडर क्यों महत्वपूर्ण
इस वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के जारी होने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा। परीक्षार्थी अब अध्ययन योजना को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं।