Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeटेक - ऑटो2025 स्कोडा कोडिएक लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹46.89 लाख: सेकेंड जनरेशन SUV...

2025 स्कोडा कोडिएक लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹46.89 लाख: सेकेंड जनरेशन SUV में 14.86kmpl का माइलेज, 9 एयरबैग और 360° सेफ्टी फीचर्स


नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज (17 अप्रैल) भारतीय बाजार में प्रीमियम फुल साइज SUV स्कोडा कोडियाक का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी SUV को भारतीय बाजार में दो ट्रिम्स- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट में पेश किया है।

SUV को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसमें सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग के साथ 360 कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन कोई एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर नहीं हैं। कंपनी का दावा है कि कार में 14.86kmpl का माइलेज मिलेगा।

ग्लोबल मार्केट में ये 5 सीट और 7 सीट लेआउट दोनों में आती है। भारत में इसका सिर्फ 7 सीटर वर्जन दो वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 46.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है।

इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, हुंडई टूसॉन और निसान एक्स-ट्रेल से रहेगा।

स्कोडा ने कोडियाक को जनवरी-2025 में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया था।

स्कोडा ने कोडियाक को जनवरी-2025 में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया था।

2025 स्कोडा कोडिएक: वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट

2025 स्कोडा कोडिएक

मौजूदा मॉडल

स्पोर्टलाइन

₹46.89 लाख

सिलेक्शन एलएंडके

₹48.69 लाख

₹39.99 लाख

एक्सटीरियर: 18-इंच अलॉय व्हील के साथ अपडेटेड डिजाइन स्कोडा कोडियाक का डिजाइन अपग्रेड किया गया है। इसमें न्यू डिजाइन हेक्सागोनल ‘बटरफ्लाई’ ग्रिल दी गई है, जिसका साइज पहले से बड़ाया गया है। इसके दोनों ओर कनेक्टिंग LED स्ट्रिप्स के साथ पहले से ज्यादा पतली स्प्लिट मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं।

ग्रिल के ऊपर एक स्कल्प्टेड बोनट है। यहां मैट डार्क क्रोम में अपडेटेड स्कोडा लोगो दिया गया है। वहीं, नीचे की ओर एक बंपर के साथ C-शेप्ड एलिमेंट्स और पतला एयर डैम दिया गया है।

स्कोडा कोडियाक की साइड प्रोफाइल में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनका डिजाइन वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। इसमें C-पिलर पर सिल्वर टच दिया गया है। पीछे की ओर इसमें कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दिए गए हैं।

SUV की लंबाई को 4.69 मीटर से 61mm बढ़ाकर 4.75 मीटर किया गया है, लेकिन व्हीलबेस (2.71 मीटर) और चौड़ाई (1.8 मीटर) पहले की तरह ही रहेगी।

इंटीरियर: 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 2025 कोडियाक का केबिन एकदम नया है। इसमें आपको नया लेयर्ड डैशबार्ड और इस पर एक बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें फिजिकल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जो मल्टीफंक्शनल हैं, मतलब इन्हें क्लाइमेट कंट्रोल और इंफोटेनमेंट कई काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

गियर सिलेक्टर को अब स्टीयरिंग कॉलम में शिफ्ट कर दिया गया है और सेंटर कंसोल के नीचे कई स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसमें दो केबिन कलर थीम: स्पोर्टलाइन के साथ ब्लैक और सिलेक्शन एलएंडके के साथ ब्लैक/टेन दी गई है।

फीचर: थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम स्कोडा कोडियाक की फीचर लिस्ट में 12.9-इंच टचस्क्रीन के अलावा 2025 कोडियाक में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स: 9 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पार्क असिस्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 2025 स्कोडा कोडियाक में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) नहीं दिया जाएगा।

परफॉर्मेंस: 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 14.86kmpl का माइलेज ग्लोबल मार्केट में स्कोडा कोडयाक चार इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड, 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल है।

भारत में इसे 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 204PS की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कार ऑल व्हील ड्राइव ड्राइट्रेन के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि इस इंजन के साथ 2025 स्कोडा कोडियाक एक लीटर पेट्रोल में 14.86 किलोमीटर चलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular