जमुई में विद्युत विभाग ने बिजली कटौती का अलर्ट जारी किया है। मलयपुर पावर ग्रिड के विंटर मेंटेनेंस के कारण 22 जनवरी 2025 को लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने बताया कि बिजली कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस दौरान मलयपुर 132/33 केवी ग्रिड का सामयिक मरम्मत कार्य किया जाएगा। मरम्मत से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में मलयपुर गांव को छोड़कर बरहट प्रखंड, लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड के सभी बाजार और गांव शामिल हैं।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी कार्यों को पहले से निपटा लें। जिससे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह मरम्मत कार्य ग्रिड की बेहतर कार्यक्षमता के लिए आवश्यक बताया गया है।