Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeबिजनेस22 जनवरी से खुलेगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO: 24...

22 जनवरी से खुलेगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO: 24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700


मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 22 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे।

29 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे।

मिनिमम 14,700 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹294 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,700 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 700 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹2,05,800 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

2016 में हुई थी कंपनी की स्थापना 2016 में इनकॉरपोरेट हुई डेटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड, वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्बर प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग और कमीशनिंग से जुड़ी है। यह रिसाइकिल किए गए पानी के जरिए ग्राउंडवॉटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी को वॉटर इंजीनियरिंग और ईपीसी सर्विसेज का अनुभव है। कंपनी के प्रमोटर सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular